ADVERTISEMENT
शहडोल, देशबन्धु कलेकटर श्रीमती वंदना वैद्य को आज दोपहर जैसे ही सूचना मिली कि जिले के जयसिंहनगर स्थित टेटका मोड में बस दुर्घटना हो गई है और उसमें कई लोग घायल हुये है। उन्होंने तत्काल जयसिंहनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिलीप पाण्डेय से सम्पर्क कर घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश देकर घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची। जैसे ही घायलों को मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस लाया गया। कलेक्टर ने उनके तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रखी थी और उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ हो गया। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मेडिकल कॉलेज में उपस्थित घायलों के परिजनांे से चर्चा करते हुए उन्हें ढांढस बधाया और उपस्थित चिकित्सकों को घायलों की बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को जिला चिकित्सालय में भेजा जाए जो अति गंभीर नही हो। कलेक्टर ने कहा कि घायलों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही या उदासीनता न बरती जाए तथा उपचार हेतु अस्पताल से ही घायलों को सभी आवश्यक दवाईया उपलब्ध कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि आज दोपहर में ब्यौहारी से शहडोल आ रही है दादू एंड सेंस की बस क्रमाक एमपी 19 पी0 415 बस टेटका मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार लगभग 31 लोगों को चोटे आई है। जिनमें सुमन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता उम्र 54 वर्ष सहित अन्य यात्री सवार थें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT