ढाका, 20 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने औपचारिक रूप से पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स में शामिल होने का अनुरोध किया है।
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने सोमवार को बताया कि पिछले बुधवार को जिनेवा में बांग्लादेशी प्रधान मंत्री शेख हसीना और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच एक बैठक के बाद यह अनुरोध किया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से मीडिया के मुताबिक, अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में नई सदस्यता के बारे में चर्चा हो सकती है।
–आईएएनएस
सीबीटी