आज घर रमनपुर सिलुआ में 3 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बड़ादेव सिंचाई परियोजना के द्वारा बनाए जा रही बांध के विरोध में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा नीलेश जैन पूर्व विधायक संजय यादव र्सौरभ नाटी शर्मा बबुआ शुक्ला ,चमन राय, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौकसे महिला अध्यक्ष आराधना शर्मा, मुन्नी बाई,रामकुमार सैयाम,मदन लारिया ,आशुतोष ठाकुर , पंकज परस्ते ,श्यामलाल,दूजे लाल,विनीत आर्मी, बेनी आर्मी,किशोरी मरकाम की अगुआई में विरोध प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई साथ ही मौके पर उपस्थित हुए.
अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर बांध नहीं बनाने दिया जाएगा इसके लिए चाहे किसी भी स्तर पर जाना पड़े.पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि अभी हम शासन प्रशाशन को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहे है यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो तो आने वाले दिनों में हम सभी प्रभावित जन उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे.
वहीं अन्य नेताओं ने भी अपनी अपनी बात रखी कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शन करियों ने लगभग 2 किलोमीटर के मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध व्यक्त किया .इस अवसर पर सी एस पी बरगी की उपस्थिति में भारी पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी, हिरण डिवीजन के अधिकारी भी उपस्थित रहे .