जबलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत पारिजात बिल्डिंग के पास तेज रफ्तार बाइक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः नागपुर की रहने वाली 36 वर्षीय अर्चना कुमरे बीती रात करीब 11.30 बजे पारिजात बिल्डिंग के पास से पैदल-पैदल कहां जा रही थी. इसी दौरान तेज रफतार बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अर्चना को टक्कर मार दी. जिसके कारण महिला को गंभीर चोटें आई थी.
उसे अस्पताल भिजवा गया तो चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया. बाइक चालक की शिनाख्त खाई मोहल्ला में रहने वाला शिवम सोनी के रूप में हुई है. घटना में उसे भी गंभीर चोटें आई हैं और वह उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.