रीवा देशबन्धु. मुकुंदपुर टाइगर सफारी के सामने आज सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. हादसे में मृत हुए बाइक सवार की पहचान ताला निवासी ट्रक चालक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक अपने किसी निजी काम से बाइक में सवार होकर गोविंदगढ़ आया हुआ था.
जहां से वापस लौटते समय टाइगर सफारी के सामने वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा, यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ताला थाना के ग्राम खजुरी निवासी पारस केवट पेशे से ट्रक चालक है.
बताया गया कि पारस अपने किसी निजी काम से बाइक में सवार होकर गोविंदगढ़ आया था, जहां से वापस लौटते समय मुकुंदपुर टाइगर सफारी के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
अचानक हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया.