जबलपुर. पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर ब्रिज के पास मोटर साइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे जा रहे साइकिल सवारों को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि कटनी बहोरीबंद के ग्राम कूडऩ निवासी राजेश गौड़ ठाकुर वर्तमान में गोलबाजार की एक होटल में काम करता है. बीती रात वह काम करने के बाद सतीश कुमार के साथ साइकिल से पनागर पठरा उमरिया जा रहे थे. उनके पीछे सतीश का भाई अरुण और उसका साला सुरेन्द्र भी मोटर साइकिल से जा रहे थे.
सुरेन्द्र ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राजेश की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे राजेश व सतीश गिर गये और दोनों को चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.