रायपुर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम कर रहे पांच पहाड़ी कोरवा युवा सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट आये हैं। इन्हें बंधक बनाया गया था और उन्होंने वीडियो जारी कर सहायता मांगी थी।
मजदूरों का वीडियो सामने आने पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी कोरवा युवाओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने का काम किया।
गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल एसडीएम रवि राही को उत्तर प्रदेश के बागपत भेजा। राही ने बागपत जिला प्रशासन से सम्पर्क कर इन युवाओं को लेकर सरगुजा लौट आए।
पांचों युवा संरक्षित जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा से हैं। पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति समूह है। ये युवा सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के गांव सुपलगा, परपटिया, चिरगा के निवासी हैं।
इन युवाओं ने बागपत से लौटते वक्त एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि सभी कुशल हैं और सरगुजा की प्रशासनिक टीम के साथ लौट रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी