शहडोल, देशबन्धु. शहडोल मुख्यालय से लगा जंगल इस समय लोगों के लिए खतरनाक होता जा रहा है. यहां कई बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. बुधवार को भी एक ऐसी घटना हुई जिसमें टाइगर ने अचानक एक महिला पर झपट्टा मारा और उसे घसीट कर ले जाने लगा, लेकिन वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने जब जमकर हल्ला मचाया तो टाइगर इस घायल महिला को छोड़कर जंगल के अंदर घुस गया. महिला की इस दौरान मौत हो गई.
संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम घुनघुटी में एन एच 43 पर स्थित मदारी ढाबा से लगभग एक किलोमीटर पीछे के जंगल में बुधवार दोपहर लगभग 3:30 बजे ग्राम अमिलिहा की डेढ़ दर्जन महिलाएं लकड़ी बीनने गई हुई थी. इस क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से बाघ का मूवमेंट था और वन अमले की टीम भी मदारी ढाबे के पास ही मौजूद थी.
वन अमले के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को अकेले जाने के लिए मना किया गया था, इसीलिए वह झुंड में एक साथ होकर जंगल में लकड़ी बीनने गई थी और हाईवे से करीब एक किलोमीटर अंदर घने जंगल में बचनी बाई जो ग्राम अमिलिहा की रहने वाली थी, वह झुंड से अलग हो गई. दोपहर 3:50 के आसपास झुंड की अन्य महिलाओं ने उसकी चीख सुनी और सभी ने एक साथ होकर उसे तरफ हो हल्ला मचाते हुए दौड़ लगाई. इस दौरान बाघ महिला को कुछ देर घसीटने के बाद छोड़कर भाग गया.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 महिलाएं एक साथ लकड़ी बनने गई थी. महिलाओं को एक साथ रहने की वन विभाग के अधिकारियों ने घटना से कुछ देर पहले ही हिदायत दी थी. अररिया दादर बीट में कंपार्टमेंट नंबर 238 के समीप यह घटना कारित हुई है. महिला के झुंड से अलग होने के बाद झाड़ियां में छुप कर बैठे बाघ ने उसे निशाना बनाया और सीधे उसके गर्दन को दबोच लिया, महिला को कुछ देर तक घसीटा और हो हल्ला होने के बाद वह भाग निकला.
बाघ के हमले से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से बाघ का मूवमेंट लगातार रहा है,हालांकि बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से लगे घुनघुटी और शहडोल के आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बीते एक महीने से एक नहीं बल्कि दर्जनों बाघों का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है, आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघ की चहल कदमी के वीडियो वायरल हो रहे हैं.