मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। वैश्विक और घरेलू संकेतों के अनुकूल होने की वजह से बाजार में व्यापक उछाल के कारण अदाणी समूह के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया।
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति और पूर्वी यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों सहित कई सकारात्मक घटनाक्रमों से निवेशकों की धारणा में तेजी आई।
समूह की कंपनियों में, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने तेजी का नेतृत्व किया, जो 8.33 प्रतिशत या 68.90 रुपए की छलांग लगाकर 896 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो समूह के भीतर सबसे अधिक इंट्रा-डे लाभ है।
समूह की प्रमुख कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने भी मजबूत प्रदर्शन किया और 7.73 प्रतिशत या 174 रुपए की बढ़त के साथ दिन के अंत में 2,425 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
अदाणी ग्रीन एनर्जी 6.84 प्रतिशत या 60.15 रुपए चढ़कर 939.6 रुपए प्रति शेयर पर बंद होने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही।
अदाणी पावर लिमिटेड 6.76 प्रतिशत या 34.6 रुपए बढ़कर 546.6 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
इस बीच, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने 4.23 प्रतिशत या 55.2 रुपए की वृद्धि दर्ज की, जो 1,361.5 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड 4.98 प्रतिशत या 29.95 रुपए की वृद्धि के साथ 631.05 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया, जिससे समूह की समग्र तेजी में और योगदान मिला।
अदाणी समूह की अन्य कंपनियों में भी शानदार उछाल दर्ज किया गया। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड 3.73 प्रतिशत या 2.18 रुपए बढ़कर 60.70 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया, एनडीटीवी लिमिटेड 3.45 प्रतिशत या 4.05 रुपए चढ़कर 121.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया और सीमेंट प्रमुख एसीसी लिमिटेड 2.67 प्रतिशत या 48.3 रुपए बढ़कर 1,859.9 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
इस बीच, भारतीय शेयर बाजार ने चार साल में अपना सर्वश्रेष्ठ एकल-दिवसीय प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत बढ़कर 82,429.90 पर बंद हुआ और निफ्टी 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत चढ़कर 24,924.70 पर बंद हुआ।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम