जबलपुर. राझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक के पास आशीर्वाद बारात भवन में उस समय भगदड़ की स्थिति मच गई जब बारातियों पर गोलियां चलायी गई और चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना में दो व्यक्ति को चोटे आई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक विष्णु प्रसाद चौधरी निवासी गढ़ा पुरवा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक स्थित आशीर्वाद बारात भवन में बारात में शामिल होने गए थे. दूल्हा-दुल्हन का जयमाला कार्यक्रम होने वाला था, तभी बाइक से 10- 12 लडक़े आए और धमकी देते हुए बंदूक से फायर करने लगे.
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले कुछ बदमाश चाकू से हमला करने लगे. 5 मिनिट में मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली और चाकू से हमले से मोहनदास निवासी सिलौंड़ी और गढा पुरवा निवासी जितेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जाता है कि मोहनदास और जितेंद्र चौधरी परिवार के भाई की बारात में गए थे.
दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक के पैर में गोली लगी है, दूसरा चाकू के हमले से घायल हुआ है. लडक़ी पक्ष वालों का आरोप है कि जिन लोगों ने शादी समारोह में दहशत फैलाई वे क्षेत्र के बदमाश है. जिनकी एक गैंग भी संचालित हो रही है.
आए दिन बदमाशों द्वारा लोगों के साथ अवैध वसूली और मारपीट की जा रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. पुलिस ने पवन सोनकर, सुनील सोनकर समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.