सतना, देशबन्धु. भुजवा मोहल्ला सतना में संचालित बालकिशन वाटिका का अतिक्रमण हटाने बजरंग दल ने मोहल्ले के रहवासियों के साथ जिला कलेक्टर सतना के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राहुल सिलाड़िया को सौंपा है.
मंगलवार को दिए गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि यहां जबरन बाहरी मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी वाटिका में झुग्गी बनाकर अवैध कब्जर कर लिया है. जहां शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों का कारोबार किया जाता है. जिससे सभी परेशान हैं. अवैध कब्जा करने वालों ने वाटिका में बने शिव मन्दिर, फब्बारे और झूले भी तोड़ दिए हैं. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. यह भी बताया गया कि शहर का महत्वपूर्ण नाला खेरमाई नाला है, उसके ऊपर भी अतिक्रमण कर लिया है.
जिससे बरसात में पूरे मोहल्ले के लोगो के घरों में पानी भरता है. उल्लेखनीय है कि बालकिशन वाटिका पूर्व में स्थानीय आमजनों के लिए एक सुन्दर पार्क हुआ करता था और लोग परिवार सहित वहां सुबह शाम घूमने व टहलने भी आते थे. साथ ही वहां झूले और फिसल पट्टी लगे होने से बच्चे भी पार्क आते थे.
ज्ञापन सौंपने वालों में रामजी गुप्ता, पार्षद पीके जैन, नरेश शुक्ला, राज बहादुर मिश्रा, विक्रम चौधरी, सचिन शुक्ला, घनश्याम सोनी, बबलू श्रीवास्तव, अबीर द्विवेदी मनीष शर्मा, आदर्श त्रिपाठी, राकेश तिवारी, कमलेश बाबू, अभिजीत गुप्ता, भावना तेजवानी, हर्षित गुप्ता, सूरज आडवाणी, सागर वर्मा, नितिन मल्होत्रा, महेश श्रीवास्तव, अभिजीत गुप्ता, सुरेश सेन, राज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.