पन्ना. फरियादिया द्वारा थाना अजयगढ़ में आरोपी के विरूद्ध बालात्कार की रिपोर्ट की गई. रिपोर्ट पर थाना अजयगढ़ में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 623/24 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया. थाना प्रभारी अजयगढ़ उनि रवि सिंह जादौन द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई.
पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया. मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम का गठन अजयगढ़ थाना स्तर पर किया गया. पुलिस टीम की सहायतार्थ कार्यवाही हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम में शामिल किया गया.
मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये. पुलिस टीम द्वारा मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट के 24 घण्टे के अन्दर मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया.
जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल पन्ना भेजा गया है मामले में विवेचना जारी है. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ के अलावा चौकी प्रभारी हनुमतपुर उनि सावित्री राजपूत, प्र.आर. संतोष तोमर, मनीष विश्वकर्मा, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, आर. भूरी सिंह, सुशील मिश्रा, महेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा.
05