बाली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के बाली के एक हिंदू मंदिर में नग्नावस्था में विदेशी शख्स के मेडिटेशन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बाली के अधिकारी आरोपी विदेशी नागरिक की तलाश में जुटे हैं।
विदेशी शख्स का मेडिटेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में, आरोपी ने गले में हार के अलावा कुछ भी नहीं पहना हुआ है और वह मंदिर के सामने अपने पैरों को क्रॉस कर मेडिटेशन कर रहा है।
बाली के प्रभावशाली व्यक्ति नी लुह जेलैंटिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”इतना अपमानजनक। हमारे मंदिर में नग्न होकर मेडिटेशन करना?…
बाली के लोगों और उनके विश्वास को अपमानित करते हुए आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आप्रवासन अधिकारी कृपया इस व्यक्ति को हमारे पास ले आएं, बहुत हो गया! यह हम बाली लोगों का अपमान है।”
समाचार रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने विदेशी नागरिक की पहचान कर ली है। लेकिन, उसके नाम और राष्ट्रीयता का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है। उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
वीडियो का लोकेशन और वीडियो किसने लिया, इसका भी खुलासा नहीं किया गया है।
एक लोकल समाचार एजेंसी ने मंगलवार को डेनपसार आव्रजन प्रमुख टेडी रियांडी के हवाले से कहा, “हम बाली क्षेत्रीय पुलिस के इंटेल और सुरक्षा निदेशालय के साथ संपर्क में हैं।”
रियांदी ने कहा, “हम विदेशी के ठिकाने का पता लगाने और घटना का समय और स्थान निर्धारित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली द्वीप में हिंदुओं की सबसे बड़ी संख्या रहती है। यहां की 83 फीसदी से ज्यादा आबादी हिंदुओंकी है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम