नोएडा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में सेक्टर-20 थाना पुलिस और क्राइम रिस्पॉन्स टीम ने संयुक्त प्रयास से बावरिया गैंग के तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गई 10 चेन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है।
सभी कार और बाइक से घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से चोरी के दो मोबाइल, तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी पहचान शेर सिंह उर्फ शेरू, सनी शर्मा उर्फ रामपाल और दया सागर के रूप में हुई है।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये चेन स्नैचरों का शातिर अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसका सरगना और मास्टरमाइंड शेर सिंह उर्फ शेरू है। जो कई सालों से चेन स्नैचिंग के अपराध कर रहा है। स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने से पहले शातिर उस जगह पर किराए पर कमरा लेते थे। इसके बाद रेकी करके घटनाओं को अंजाम देते थे।
गैंग प्लानिंग के तहत अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। एक जनपद में चार-पांच घटना करने के पश्चात गिरोह अगले जिले को अपना निशाना बनाता था।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेएस