नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ के चौथे रनर-अप रहे एक्टर अमर उपाध्याय ने इसे अब तक का सबसे मुश्किल सीजन बताया है।
‘बिग बॉस 5’ अक्टूबर 2011 से जनवरी 2012 तक प्रसारित हुआ, जिसमें सलमान खान और संजय दत्त होस्ट थे। सीजन की विनर जूही परमार थीं।
इस सीजन में शक्ति कपूर, पूजा बेदी, शोनाली नागरानी, पूजा मिश्रा, निहिता बिस्वास, श्रद्धा शर्मा, मंदीप बेविल, रागेश्वरी लूंबा, विदा समदजई, महक चहल, सोनिका कालीरमन, गुलाबो सपेरा, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और जूही कंटेस्टेंट्स थे।
वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वालों में अमर उपाध्याय और सनी लियोन शामिल थीं।
सीजन 5 में हुए झगड़ों को याद करते हुए अमर ने आईएएनएस को बताया, “सबसे ज्यादा झगड़े मेरे सीजन यानी ‘बिग बॉस 5’ में हुए थे। पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक लड़ाई हुई। बहुत सारे झगड़े हैं, मैं आपको एक लड़ाई के बारे में नहीं बता सकता। ‘बिग बॉस’ सीजन 5 में लाखों झगड़े हुए। यह पिछले 17 सीजनों में से सबसे मुश्किल सीजन में से एक था।
शो के सीजन 17 को लेकर अमर ने कहा, “मैं इस सीजन का फॉलो नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं ‘डोरी’ की शूटिंग कर रहा हूं, इसलिए मैंने कुछ भी नहीं देखा है।”
एक्टर ने आगे कहा, “झगड़े जिंदगी का हिस्सा हैं, चाहे वह ‘बिग बॉस’ का घर हो या बाहर। जब आप ‘बिग बॉस’ के घर में जाते हैं तो आप एक्टिंग नहीं कर सकते। आपको जैसे हो, आपको वैसा रहना होगा। वह घर ऐसा है कि जहां आप अन्य साथी को नहीं जानते हैं, आप कभी उनके साथ नहीं रहे हैं, आप नहीं जानते कि वे किस तरह के लोग हैं, तो ऐसे मेंमतभेद पैदा होते है।”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर ने कहा, “यह अवधारणा ऐसी है कि 14-15 लोग जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों, अलग-अलग व्यक्तित्वों और उनके टकराव से आते हैं, मुझे लगता है कि ‘बिग बॉस’ भी हमेशा चलने वाला शो है।”
अमर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ‘डोरी’ में सुधा को कैलाशी देवी, अमर को गंगा प्रसाद और बाल कलाकार माही भानुशाली को युवा डोरी के रूप में दिखाया जाएगा।
यह शो जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम