मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 19’ के घर में हाल ही में पहुंची मालती चाहर धीरे-धीरे सबके साथ घुल मिल रही हैं। वह ‘बिग बॉस’ के दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में बातें निकलवाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि वह दूसरों का गेम अच्छे से समझ सकें। आने वाले एपिसोड में मालती चाहर अमाल मलिक से गौरव खन्ना के बारे में पूछती दिखाई देंगी।
इसका एक प्रोमो जारी किया गया है। इसमें अमाल मलिक उनसे कहते दिख रहे हैं कि गौरव खन्ना बहुत ही चालाक आदमी है।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका एक प्रोमो जारी किया है। इसमें अमाल मलिक मालती से कहते हैं, “गौरव खन्ना का व्यक्तित्व अभी तक सामने नहीं आया है।”
इस पर मालती सवाल करती हैं, “अगर यह सामने आ गया तो क्या होगा?”
अमाल जवाब देते हुए कहते हैं कि गौरव का नया रूप देखना मजेदार होगा।
फिर मालती पूछती हैं, “नहीं, क्या होगा? उनका व्यक्तित्व कैसा होगा? हम इतना तो तय कर सकते हैं।”
इसके जवाब में अमाल कहते हैं, “बहुत गुस्से में है। वह कैलकुलेटर लेकर बैठा रहता है। सारी रात, सारा दिन। वो सबसे अधिक हेराफेरी करता है। उसका स्वभाव ही ऐसा है कि वो सलाह और सुझाव तो देता रहता है, लेकिन खुद किसी की बात नहीं सुनता।”
अमाल ने आगे कहा, “कभी-कभी लोगों को दूसरों की बात सुननी चाहिए। हर बात में सबको सलाह की जरूरत नहीं होती। इसलिए उसे ये नहीं पता। वो बस सलाह देता है।”
इस प्रोमो के कैप्शन में मेकर्स ने लोगों से सवाल भी पूछा है कि क्या दर्शकों को लगता है कि गौरव खन्ना चालाकी करते हैं और क्या लोग अमाल मलिक की बातों से सहमत हैं?
वैसे मालती चाहर भी कुछ कम नहीं हैं, वह भी आते ही घरवालों में फूट डालने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले वो वह तान्या मित्तल से बहस करती दिखी थीं।
फिलहाल ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी बचे हुए हैं। इस वीकेंड पर किसी को भी बाहर नहीं निकाला गया है।
यह शो जियो हॉटस्टार और कलर्स पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
जेपी/वीसी