रीवा देशबन्धु. एक बार फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कर्मचारी के साथ मारपीट होती नजर आ रही है, सेमरिया में उसे समय अफ़रा तफरी मच गई जब बिजली विभाग के कर्मचारी सेमरिया कस्बे में पहुंचे उनके पहुंचते ही बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मचारियों के ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया जिसकी वीडियो कुछ लोगों द्वारा बनाया गया.
अच्छा था की समय रहते बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे वहीं सरहंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. सेमरिया विधानसभा में बहुत ऐसे बिजली उपभोक्ता है जो लाइट का कनेक्शन नहीं लिए हैं अपने सरहंगई से लाइट ट्रांसफार्मर से जोड़कर अपना बोर चलते हैं अपने घर का कनेक्शन चलाते हैं.