बेंगलुरु, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिवाली के दौरान उन्हाेंने अपने जेपी नगर स्थित घर को चोरी की बिजली से सजाया।
कांग्रेस ने कहा कि कुमारस्वामी को अपना घर सजाने के लिए बिजली चोरी करने के स्तर तक नहीं गिरना चाहिए था।
कांग्रेस ने आगे कहा, “पूर्व सीएम होने के नाते, आपको इसे एक छोटा सा मामला बताकर मामले का बचाव करने में शर्म आनी चाहिए। इसी तरह, आप भविष्य में भी लूट का बचाव करेंगे। आप किसी को जिम्मेदार ठहराकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, “जब आपको अपने घर को सजाने के लिए चोरी से बिजली मिली तो क्या राज्य में बिजली संकट नहीं था? आपको राज्य में सूखे की स्थिति की याद नहीं आई?”
राज्य में बिजली संकट और सूखे की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला करने वाले कुमारस्वामी ने कहा कि जो कुछ हुआ उसका उन्हें अफसोस है और वह अपराध के लिए जुर्माने की निर्धारित राशि का भुगतान करेंगे।
उनका यह भी कहना था कि निजी डेकोरेटर ने बिना उनकी जानकारी के हाईटेंशन तार से डायरेक्ट कनेक्शन कर दिया था और जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी हुई, उन्होंने डायरेक्ट कनेक्शन हटवा दिया था।
कांग्रेस के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनमें ‘इससे उबरने’ की क्षमता है।
उन्होंने कहा, “मुझमें चुनौतियों का सामना करने की नैतिकता है। मैं एक खुली किताब हूं। मैं कांग्रेस के जबरदस्त प्रयासों और आरोपों को संभाल सकता हूं।”
उन्होंने दावा किया, “मैं कांग्रेस के स्तर तक लूट में शामिल नहीं था। उन्होंने लूटने के लिए एक फर्जी हाउसिंग सोसाइटी बनाई थी। वे मुझे चुप नहीं करा सकते।”
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम