रीवा देशबन्धु. सहकारी समिति बैंक निपानिया शाखा में बिना कर्ज के ही किसानों के ऊपर कर्ज लादकर राशि कटौती करने का मामला आया है. जैसे ही किसानों के खाते से राशि कटनी शुरू हुई तो वह परेशान होकर बैंक पहुंचे, लेकिन उन्हें बैंक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
इधर किसान फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे तो उन्हें आवेदन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल भर के मेहनत की कमाई बैंक ने बिना कर्ज के कर्ज लादकर काट ली है, अब अपने पैसे वापस पाने के लिए कई किसान कलेक्ट्रेट और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही. दरअसल यह पूरा मामला जिला सेवा सहकारी समिति बैंक निपानिया शाखा का है.
किसानों ने बताया कि हम लोग कृषि सीजन वर्ष 2021-22 एवं 22 – 23 में जो कृषक सदस्य समिति निपानिया से कर्ज लिया था उसकी पूर्व में वसूली हो चुकी है जिसकी पावती भी किसानों के द्वारा दिखाई गई. इसके बाद वर्ष 2023 – 24 खरीफ एवं रवि सीजन में उपार्जन केंद्रों में खरीदी के समय कोई कटौती नहीं हुई लेकिन सितंबर अक्टूबर 2024 में समिति के कई सदस्यों के मोबाइल में कटौती का संदेश आ गया, किसानों ने जैसे ही धान की बिक्री की उनका पैसा कट गया.
किसानों का आरोप है कि जब इस बात की शिकायत करने वह बैंक पहुंचे तो वर्तमान शाखा प्रबंधक के द्वारा पूर्व प्रबंधक प्रदीप शर्मा से बात करने की बात कह कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. किसानों के द्वारा इस बात की शिकायत जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय में की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. फिलहाल आज एक बार फिर कई किसान एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं.