नोएडा, 28 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा में पुलिस की बिना परमिशन के धार्मिक रैली निकालना 8 लड़कों पर भारी पड़ गया। पुलिस लाइन पर धारा 144 के उल्लंघन करने की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। घटना रविवार शाम की है, जिस पर पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना एक्सप्रेस वे इलाके में आने वाले गांव छपरोली और वाजिदपुर में किराए के मकान में रहने वाले 8 से 10 युवकों ने रविवार को रैली निकाली थी। यह रैली बाइक पर निकाली गई थी। हाथ में तिरंगा लेकर और धार्मिक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को देखकर पुलिस से 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल अनुपम वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रैली निकालने वाले रवि सिंह, प्रदीप, रवि कुमार, राज, प्रिंस, सचिन, आयुष और रोहन के खिलाफ जिले में लगी हुई धारा 144 का उल्लंघन करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो से पहचान कर और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम