मोतिहारी, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई की। इस दौरान छतौनी और रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई, जिनकी कीमत सात करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस और एनसीबी की संयुक्त छापेमारी में छतौनी थाना क्षेत्र से दो ड्रग्स तस्करों को दो किलोग्राम हेरोइन और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान रामगढ़वा थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर बनाने वाले केमिकल के साथ तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमित कुमार, सर्वेश यादव, रंजरत प्रसाद यादव, (सभी रामगढ़वा थाना) तथा रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मवीर कुमार पांडेय (वैशाली) के रूप में की गई। बरामद ड्रग्स नेपाल के रास्ते बिहार लाया जा रहा था, जहां से अन्य क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस धंधेबाजों के लिंक का पता कर रही है। वहीं, अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मोतिहारी पुलिस ने रविवार को भी 11.2 किलोग्राम ब्राउन सुगर तथा 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए थे।
बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई थी। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था ।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम