दरभंगा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, पीने का पानी, सबका इंतजाम बिहार में कर दिया है। अब बिहार में इंडस्ट्रीज के साथ-साथ रोजगार सृजन केंद्र सरकार के सहयोग और अपने बलबूते से कर रहा है।
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगर मखाना बोर्ड का गठन होता है तो दरभंगा से किशनगंज तक के पूरे इलाके में मखाना का उत्पादन बढ़ेगा, जिससे यहां तीन से पांच करोड़ रुपए तक का बिजनेस होगा। बोर्ड के गठन का मतलब उसकी मार्केटिंग और पैकेजिंग होनी है। यहां के मखाना की पैकेजिंग बेंगलुरु और कानपुर में होती है। धीरे-धीरे यह सारी चीजें इस क्षेत्र में ट्रांसफर हो जाएंगी, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।
उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2010 से भी बड़ा रिजल्ट इस बार देखने को मिलेगा। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का स्कोप नहीं है। एनडीए एकजुट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि वे बिहार चलाने में पूरी तरह सक्षम हैं और उनके नेतृत्व में ही हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
दूसरी तरफ बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर कहा कि यह पार्टी नीतीश कुमार ने खड़ी की है। पार्टी में कुछ भी होगा तो उन्हीं की मर्जी से होगा। इसमें किसी दूसरे को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, न ही कोई सलाह देने की जरूरत है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम