पटना, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार एनडीए के सभी सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसदों ने बिहार के विकास के लिए बजट में किए गए विशेष सहयोग और सहायता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार एनडीए के सभी सांसदों ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की है। बिहार को लेकर बजट में जो विशेष सहयोग किया गया है, उसके लिए हम लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
दिल्ली में चुनावी नतीजों को लेकर संजय झा ने कहा कि हम लोग दिल्ली में घूम रहे थे और वहां की हालत देखी है। बिहार का गांव दिल्ली से बेहतर है। वहां की सरकार ने क्या हाल कर दिया है। वहां पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बिहार में नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है, जबकि दिल्ली में स्थिति बहुत खराब है। मुझे उम्मीद है कि एनडीए दिल्ली में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
राहुल गांधी द्वारा बिहार में दलितों को अधिकार नहीं मिलने वाले बयान पर संजय झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान पर अब कोई प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पूरा परिवार खुद सांसद बना हुआ है।
संजय झा ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री बने। उससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पंचायतों में भी दलितों और अति पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार नहीं था। लेकिन नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद ही पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित वर्ग को अधिकार दिए और उनके हक में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। राहुल गांधी अगर यह बात बोल रहे हैं तो यह उचित बात नहीं है। क्योंकि पूरा परिवार खुद सांसद बना हुआ है।
–आईएएनएस
एकेएस/एफजेड