पटना, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के ललन सिंह फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। पार्टी की शनिवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। इधर, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू जल्द ही क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी बनेगी ।
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के तमाम मंत्री के साथ-साथ केसी त्यागी और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू अपने पार्टी का सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में भी चलाएगी। इसके लिए उन्होंने केसी त्यागी को जिम्मेदारी दी।
उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में मिलकर सरकार चला रही है। जदयू के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्ययोजना बनायेंगे और जानकारी साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में देश भर से करीब 187 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
11 दिसंबर को जदयू का खुला अधिवेशन होगा और विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने और दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ललन सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में चलाये गये सदस्यता अभियान में पार्टी के 70 लाख सदस्य बनने पर पार्टी नेताओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में हर वर्ग और तबके के लोगों को जोड़ने और इसे व्यापक रूप से चलाने की जरूरत है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम