पटना, 25 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में इस बार दो दिन होली मनाई जा रही। प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को, जबकि अधिकांश इलाकों में मंगलवार को होली मनाई जा रही है। इस बीच, बिहार के पूर्व मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव सोमवार को होली के रंग में नजर आए। उन्होंने कुछ मित्रों, कार्यकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों के साथ न केवल होली खेली बल्कि फगुआ भी गाया।
होली के मौके पर वह पूरी तरह लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे। लोगों को अबीर लगाई और उपस्थित बच्चों से बात भी की। इस दौरान वे हाथ में झाल लेकर “बाबा हरिहर नाथ…” होली गीत भी गाते नजर आए। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। उन्होंने कहा “चुनाव अपनी जगह पर है, अभी त्योहार मना रहे हैं, एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं, अबीर और रंग लगा रहे हैं। हमारे पिताजी की जो परंपरा रही है उसको हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कुछ तो यूनीक रहना चाहिए।”
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले पटना में कुर्ता फाड़ होली खेला करते थे, लेकिन पिछले कई साल से यह सिलसिला बंद हो गया है। इस बार भी लालू बिहार में होली नहीं खेल रहे हैं । इस कारण 10 सर्कुलर मार्ग स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लालू प्रसाद, राबड़ी देवी , तेजस्वी यादव रविवार को हो दिल्ली गए हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे