पटना, 20 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक की लहर में डुबो दिया है। शुक्रवार की दोपहर तीन मासूम बच्चियां तालाब में नहाने गईं, जहां अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गईं। सभी की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। उन्होंने 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए शोक व्यक्त किया। नीतीश कुमार ने लिखा, “दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के मुरेठा गांव में तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।” मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तुरंत राहत पहुंचाने और जांच के निर्देश दिए हैं।
हादसे में जान गंवाने वाली बच्चियों की पहचान 8 वर्षीय रिया कुमारी, 10 वर्षीय प्रिया कुमारी और 12 वर्षीय सीता कुमारी के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार की बहनें थीं और गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, और परिजन व ग्रामीण सड़कों पर ठिठक गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चियां दोपहर में खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गईं। तालाब का पानी गहरा होने के कारण वे संभल नहीं पाईं। ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। प्रारंभिक जांच में यह हादसा बताया जा रहा है, लेकिन लापरवाही की आशंका से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
–आईएएनएस
एससीएच