पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा रक्षा बंधन सहित कई छुट्टियों में कटौती के आदेश वापस लेने के कुछ ही समय के बाद विभाग को एक और आदेश वापस लेना पड़ा।
दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने नवरात्रि और दशहरे के मौके पर प्रदेश के शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण की योजना बनाई थी। हालांकि, विभाग के इस आदेश का भारी विरोध हुआ। आखिरकार सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा।
शिक्षा विभाग ने सभी तरह की प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया। बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में 16 से 21 अक्टूबर तक 6 दिवसीय शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण रखा गया था। 16 अक्टूबर को शिक्षकों ने उपवास में प्रशिक्षण शिविर में शामिल भी हुए थे, लेकिन 17 अक्टूबर से सारे प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सहित कई शिक्षक संघ ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए थे।
इस आदेश को वापस लेने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से पलटी मारते थे अब आदेश में भी पलटी मारने लगे हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम