वैशाली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना। यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो खुद का घर बनाने में सक्षम नहीं हैं और अपने आशियाने का सपना देखते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना से बिहार के वैशाली जिले के अशोक पासवान और निरषी देवी के जीवन में बदलाव आया है। अशोक को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और आज वह अपने घर के मालिक हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में वैशाली के बिदुपुर के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के आवास योजना के लाभार्थी अशोक पासवान ने बताया कि पहले झोपड़ी का घर था, ऐसे में ज्यादा दिक्कत होती थी, बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करने में परेशानी होती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और पक्का घर बनवा लिया है। अब कोई परेशानी नहीं है। पहले बारिश के मौसम में झोपड़ी से पानी टपकता था। आवास योजना का लाभ मिलने से इस समस्या से निजात मिल गई।
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी निरषी देवी ने बताया कि पहले कच्चा घर होने से कई तरह की परेशानी होती थी। हर मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। झोपड़ी होने के चलते जहां बारिश के मौसम में पानी टपकता था, वहीं आंधी में झोपड़ी के गिरने का डर हर समय लगा रहता था। आवास योजना का लाभ मिलने के बाद में मेरा घर पक्का बना। अब हमारी समस्याएं खत्म हो गई हैं। इसके लिए पीएम मोदी का बहुत आभार।
यह कहानी सिर्फ अशोक पासवान और निरषी देवी की नहीं है। देश में लाखों ऐसे गरीबों के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं। ये घर उन लोगों को मिले जो खुद घर बनाने में सक्षम नहीं थे। घर मिलने के बाद उनके चेहरे की खुशी और सुकून इस बात को बयां करती है कि सरकार की यह योजना जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में पूरी तरह सफल रही है।
–आईएएनएस
एएसएच/एएस