पटना, 30 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में भाकपा (माले) को बिहार में तीन सीटें मिली हैं। पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव कुणाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने नालंदा से संदीप सौरव को, आरा से सुदामा प्रसाद और काराकाट से राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं जबकि सुदामा प्रसाद तरारी के विधायक हैं।
भाकपा (माले) ने झारखंड के कोडरमा से विनोद सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने वाला है। इस अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में शिव प्रकाश रंजन पार्टी की ओर से प्रत्याशी होंगे।
बिहार में महागठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे में लालू प्रसाद यादव की राजद 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि वामपंथी दलों को पांच सीटें मिली हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने आरा, सीवान, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारे थे, हालांकि सभी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे