पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के जमहोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम और औरंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी संख्या में कारतूस और एक गन हाउस की फर्जी मुहर बरामद की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने छापेमारी कर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान ओबरा थाना के गोरतारा गांव निवासी सालिक कुमार सिंह और चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से 12 बोर के 260 कारतूस, .32 बोर के 500 कारतूस और 315 बोर के 60 कारतूस सहित कुल 820 कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पास से 7,350 रुपये नकद, गन हाउस की फर्जी मुहर और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। बताया गया कि आरोपियों के द्वारा फर्जी मुहर बनाकर लाइसेंसी आर्म्स दुकान ओंमकार गन हाउस प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से कारतूस खरीदा गया था।
इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इन कारतूसों की आपूर्ति वे अपराधियों को करने वाले थे। इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी उत्तम कुमार के विरुद्ध औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
–आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी