पूर्णिया, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को दावा किया है कि 2025 में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उनके गठबंधन को 225 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी।
बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पूर्णिया में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत बगहा से हुई थी और आज पूर्णिया के लोगों से रूबरू होंगे। हमारा संकल्प है कि 2025 में फिर से नीतीश सरकार बनेगी और इसे पूरा करने के लिए लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है, जो इस बात की गारंटी है कि हमारा लक्ष्य 225 को भी पार कर जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारा गठबंधन 243 सीटें भी जीत सकता है और ऐसी सभी नेताओं को उम्मीद भी है। बिहार की जनता जानती है कि यहां नीतीश कुमार और केंद्र में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है।”
जनता दल यूनाइटेड की बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, “मुस्लिम समाज के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता मानते हैं और बिहार की जनता तथा मुस्लिम समाज को लोग भी जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है। आज इफ्तार पार्टी रखी गई है, जिसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। मैं बता देता हूं कि हमारे नेता बिहार की तरक्की और यहां की 14 करोड़ जनता के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी को सभी समाज और सभी वर्गों के लोगों का वोट मिलता है। हमारी पार्टी कभी वोट की राजनीति नहीं करती है, बल्कि हम बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। साथ ही बिहार की गरीब जनता को मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया जाता है।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर