पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में महागठबंधन में शामिल घटक दलों की संख्या बढ़ गई है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी महागठबंधन में शामिल हो गई है। वीआईपी महागठबंधन में राजद के कोटे में आई 26 में से तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पटना में शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को तीन लोकसभा सीटें देने का ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत किया तो सहनी ने महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों का आभार जताया। वीआईपी जिन तीन लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी, उनमें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर शामिल है।
तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर कहा कि इन्होंने लगातार मेहनत की है। यह गठबंधन सिर्फ इस लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं है, बल्कि आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग ‘400 पार’ का नारा लगा रहे हैं, उन्हें बिहार की धरती सबक सिखाएगी। मैंने पहले भी कहा है कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देगा।
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि हम लालू यादव की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हैं। भाजपा ने हमारे नेताओं को तोड़ने और हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की। जिस सरकार को हमारी मदद से बनाया गया, उस सरकार से हमें बाहर कर दिया गया। मजबूरी में भाजपा सहयोग लेती है, लेकिन समस्या समाधान होने के बाद सबकुछ भूल जाती है।
मुकेश सहनी ने तेजस्वी संग मतभेद को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह मतभेद न मेरे लिए अच्छा था और न ही तेजस्वी यादव के लिए, हम दोनों को नुकसान हुआ है। लेकिन, अब समय बदल गया है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम