पटना, 18 मार्च (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पार्टी के खाते में पांच सीट आने पर खुश दिखे।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी के मान सम्मान को बरकरार रखा गया और जिस तरह से उन्होंने लोजपा (रामविलास) की चिंता की उनको विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं और थोड़ी बहुत कुर्बानी हर किसी को देनी पड़ती है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सीटिंग पांच सीटें छोड़ दी थी और गठबंधन को मजबूत स्वरूप दिया था। आज उससे भी मजबूत स्वरूप दिया गया है। जो साथी उस वक्त गठबंधन में शामिल नहीं थे, वो भी आज हमारे साथ हैं।
उन्होंने खुद के दो सीटों से चुनाव लड़ने की सम्भावना को नकारते हुए कहा कि इस पर पार्टी ही अंतिम फैसला करेगी। उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि मुझे पार्टी से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम