पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मखाना के उत्पादन में वृद्धि और उसके बाजार के नए आयाम तलाशने में सरकार जुट गई है। इसको लेकर पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मखाना उत्सव में देशभर के निर्यातकों और ट्रेडर्स को पटना बुलाया गया है। पटना में एक और दो दिसंबर को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मखाना महोत्सव में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे।
इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर मखाना के उत्पादन में वृद्धि और बाजार के नए आयाम की तलाश की जाएगी। इस महोत्सव में प्रगतिशील किसानों एवं उत्पादक कंपनी, निर्यातकों, ट्रेडर्स, वैज्ञानिक सहित कई लोगों आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मखाना उत्पादन में वृद्धि के साथ ही बाजार में उचित मूल्य पर उपलब्धता की दिशा में विभाग काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि एक जिला एक उत्पाद के तहत छह जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, कटिहार एवं अररिया में मखाना उत्पादन किया जा रहा है। इस महोत्सव में पौष्टिक पदार्थ मखाना की डिजिटल मार्केटिंग पर भी चर्चा होगी।
–आईएएनएस
एमएनपी/मखाना