पटना, 9 मार्च (आईएएनएस)। बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम और मेडिवर्सल फाउंडेशन द्वारा 11 मार्च को आयोजित होने वाले डॉ. श्रीकृष्ण सिंह स्मृति सम्मान समारोह में प्रदेश की 14 विशिष्ट हस्तियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा प्रदेश की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करेंगे।
पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम के संयोजक डॉ. निशिकांत कुमार एवं डॉ. निम्मी रानी ने नवनीत रंजन के साथ जानकारी दी। संस्था के संयोजक डॉ. निशिकांत कुमार ने कहा कि ‘बिहार केसरी’ डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ने जिस सोच के साथ बिना जाति, धर्म के भेदभाव के सभी समाज को आगे बढ़ाने और विकसित बिहार को ध्येय बनाया, आज उस सोच की अधिक प्रासंगिकता है। युवा पीढ़ी जाति से ऊपर उठकर संपूर्ण बिहारी समाज की सोच के साथ आगे बढ़े।”
डॉ. निम्मी रानी ने कहा कि प्रदेश के ऐसे विशिष्ट जन जिन्होंने अपने काम से मुकाम बनाया है और समाज को प्रेरित करने का काम किया है, उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। श्रीबाबू के आदर्शों पर चलने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि संकीर्ण विचारों से नहीं, उदारता से सभी जाति धर्म के लोगों को समाहित कर बिहारी समाज को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मेडिवर्सल फाउंडेशन के नवनीत रंजन ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह सम्मान समारोह के लिए इस वर्ष भी उत्कृष्ट योगदान और विशिष्टता का ध्यान रखकर प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस साल यह अवार्ड पद्म भूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, पद्मश्री आनंद कुमार, पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार, सायन कुणाल, डॉ. मनीषा सिंह, आनंद मिश्रा, प्रो. दिनेश चंद्र राय, फैजान मुस्तफा, ज्ञानेश्वर, डॉ. विकास सिंह, प्रो. विभूति प्रसन्न सिन्हा, सुधांशु कुमार, उमेश शर्मा और अनूप कुमार सर्राफ जैसी विभूतियों को दिया जाएगा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस