नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट केस में पुलिस ने ड्राइवर गगनप्रीत को हिरासत में लिया है। इस घटना में गगनप्रीत भी घायल हुई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन सोमवार को जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल से पुलिस ने ड्राइवर गगनप्रीत को हिरासत में ले लिया।
जिस समय धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू ने बाइक को टक्कर मारी थी, कथित तौर पर उस वक्त गगनप्रीत कार को चला रही थी। यह मामला इसलिए भी बड़ा है कि दुर्घटना में केंद्रीय वित्त विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
दिल्ली पुलिस की जांच में कार चालक गगनप्रीत को लेकर कई तरह के तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को एक्सीडेंट स्पॉट से करीब 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि कई अस्पताल कुछ ही दूरी पर थे। रविवार शाम को नवजोत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।
पुलिस सूत्रों ने यह भी दावा किया कि नवजोत सिंह को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू चालक गगनप्रीत के किसी जानकार का था। इस कारण दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत के खिलाफ सबूतों को नष्ट और छुपाने की धारा एफआईआर में जोड़ी है।
इस मामले में पुलिस एक चश्मदीद गुलफाम से भी पूछताछ कर सकती है।
बीएमडब्ल्यू कार से धौला कुआं इलाके में जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो गुलफाम वहां से कार से गुजर रहा था। उसने घायलों को अपनी कार में बैठाया था, लेकिन रास्ते में कथित तौर पर कार चालक ने गुलफाम को 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में जाने के लिए कहा था। बाद में गुलफाम ने कहा कि उसको शुरुआत में लगा था कि यह सब घायलों में है, लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो सारी घटना का पता चला। आरोपी महिला जानबूझकर इतनी दूर अस्पताल लेकर गई थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस चश्मदीद गुलफाम से पूछताछ करके घटना के बारे में जानकारी लेगी।–आईएएनएस
डीसीएच/