नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम किया है। बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, साथ ही ड्रोन से भेजा गया एक संदिग्ध पैकेट भी बरामद किया गया है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
बीएसएफ ने बताया कि सोमवार रात को सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले के बीओपी राजाताल के क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया। जवानों ने ड्रोन के ऊपर कई राउंड गोलीबारी की और ड्रोन से निपटने के उपाय किए। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई।
वहीं पूरी घटना के बाद आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी। इसके बाद मंगलवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र में तलाशी के दौरान खेत से एक काले रंग का ड्रोन और उसके जरिए भेजा गया एक संदिग्ध पैकेट और एक टॉर्च बरामद किया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी