बेंगलुरु, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र ने किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने यह मांग तुंगभद्रा जलाशय का गेट टूटने व बड़ी मात्रा में पानी बहने से किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्या को देखते हुए की। गौरतलब है कि तुंगभद्रा जलाशय यहां के लोगों के लिए जीवन रेखा है।
बता दें कि यह जलाशय तीन राज्यों के किसानों के लिए वरदान है। इस बार सूखे के बाद जलाशय भर गया, इससे किसान खुश थे, लेकिन जल की मात्रा अधिक होने की वजह से जलाशय का गेट टूट गया, इससे जलाशय से बहुत अधिक मात्रा में पानी बह गया और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इससे किसान चिंतित हैं।
विजयेंद्र ने कहा, “मैंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को यह कहते हुए सुना कि उचित कार्रवाई नहीं करने की वजह से यह समस्या पैदा हुई। इससे किसान परेशान हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है।
इस बीच, उन्होंने किसानों को मुआवजा देने की मांग पर जोर दिया। बीजेपी नेता ने कहा, “विशेषज्ञों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर विचार क्यों नहीं किया गया? आपका काम किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देना है। सरकार को चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारी बोर्ड पर डालने के बजाय किसानों को मुआवजा देने का काम करे। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम यहां किसानों के नाम पर राजनीति करने नहीं, बल्कि उनकी गुहार पर ध्यान देने आए हैं।”
इस मौके पर पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक, पूर्व विधायक बसवराज ददेसुगुर, पूर्व विधायक पराना मनावल्ली, जेडीएस राज्य कोर कमेटी के सदस्य सीवी चंद्रशेखर जिला अध्यक्ष नवीन गुलगन्नावर और अन्य उपस्थित थे।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी