शिमला, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश के विकास को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, “बीते 20 महीनों में हिमाचल प्रदेश विकास की दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है। पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लोगों की सुविधाओं के लिए अनेकों योजनाओं को प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बंद कर लोगों के साथ धोखा किया है।”
बता दें कि डॉ बिंदल जिला मुख्यालय नाहन के हिंदू आश्रम में भाजपा मंडल की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा ने 16 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के 17 संगठनत्मक जिलों में भाजपा कार्यशालाएं आयोजित कर अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रही है।”
बिंदल ने इस दौरान हिमाचल की सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई अनेकों योजनाओं व सुविधाओं को सुक्खू सरकार ने सत्ता में आकर बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार कर्ज का रोना रो रही है और अपने चेहतों को रेवड़ियां बांट रही है। उन्होंने कहा कि अब बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी सुक्खू सरकार ने जनता पर महंगाई थोंपी है।
–आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी