गाजियाबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि एनसीआर को बचा लो।
विधायक ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि गाजियाबाद की पुलिस लगातार सपा एजेंट के रूप में काम कर रही है और यहां पर बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान और यहां के रहने वाले स्थानीय मुसलमान लगातार दरिंदगी कर रहे हैं, दुराचार कर रहे हैं। रोज नई घटनाएं सामने आ रहीं हैं।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि बीते कुछ दिनों के अंदर ही लोनी में ही तीन ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनको सुनकर लोग परेशान और भयभीत हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोनी के गांव में एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर लड़की से शादी की और फिर उसे दूसरे मुसलमान को बेच दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना टीला मोड़ के अंदर भी एक बेटी को बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया गया और मोदीनगर में भी एक बेटी को जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की गई और उसके साथ मारपीट की गई।
नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि अगर आप पीड़िता से वीडियो कॉल पर बात कर लेंगे तो जरूर ऐसे आरोपियों के घर गिरवाने का काम करेंगे।
नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर लोनी तक बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। ये लोग चेन स्नेचिंग से लेकर अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि आपके भेजे गए वायसराय अपने दफ्तर से निकलने का काम भी नहीं करते, इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो गई लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते।
नंदकिशोर गुर्जर ने आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने भी लाखों रोहिंग्या मुसलमान को लाकर लोनी में बसाने का काम किया है और उनके वोटिंग कार्ड दिल्ली में बनवाए हैं ताकि उन्हें वोट मिल सके। उन्होंने इसकी जांच करवाने की भी बात कही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी