सीधी देशबन्धु. उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी संजय कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर अजीत सीड्स प्रा.लि. औरंगाबाद के बीज गेहॅू अजीत 349/व्हीकेएस-53 लाट नम्बर 00एफ 48512, प्रभात एग्री बायोटेक लि. तेलंगाना गेहूॅ राइडर व्हीकेएस-54 लाट नम्बर एफजीएन 486814, बजाज एग्रो सीड्स हैदराबाद गेहूॅ बजाज 330/पीएस-16 लाट नम्बर 30407829, जयकोड बायो सीड्स प्रा.लि. निजामपुरा रोड बडोदरा गुजरात सरसों जेडीएमएस-2 जीपीएस-20 लाट नम्बर 4918 एवं ब्रसिंमा क्रॉप साइंस प्रा.लि. शंकरपल्ला तेलंगाना सरसों बीआर99एम जीपीएस-31 लाट नम्बर 11100445-24 के विश्लेषण में अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गेहूॅ बीज में. तिवारी बीज भण्डार प्रो. बीरभद्र तिवारी जयस्तम्भ पार्क के सामने सीधी वि.ख. सीधी जिला सीधी से अजीत सीड्स प्रा.लि. औरंगाबाद के गेहॅू अजीत 349/व्हीकेएस-53 लाट नम्बर 00एफ48512, में. कृषि परामर्श केन्द्र प्रो. जय सिंह बघेल जमोड़ी खुर्द प्रियदर्शनी नगर सीधी वि.ख. सीधी से प्रभात एग्री बायोटेक लि. तेलंगाना गेहूॅ राइडर व्हीकेएस-54 लाट नम्बर एफजीएन 486814, मे. कान्हा खाद बीज भण्डार प्रो. अंजू गुप्ता वार्ड क्र. 8 नगर परिषद मझौली वि.ख. मझौली से बजाज एग्रो सीड्स हैदराबाद गेहूॅ बजाज 330/पीएस-16 लाट नम्बर 30407829, मे. प्रकाश बीज भण्डार प्रो. रामपाल गुप्ता ग्राम पटपरा वि.ख. सीधी से जयकोड बायो सीड्स प्रा.लि. निजामपुरा रोड बडोदरा गुजरात सरसों जेडीएमएस-2 जीपीएस-20 लाट नम्बर 4918 एवं मे. द्विवेदी खाद बीज भण्डार प्रो. पूजादेवी द्विवेदी ग्राम जोगीपुर वि.ख. सीधी से ब्रसिंमा क्रॉप साइंस प्रा.लि. शंकरपल्ला तेलंगाना सरसों बीआर99एम जीपीएस-31 लाट नम्बर 11100445-24 से नमूने लिये गये थे जिन्हे बीज परीक्षण प्रयोग शाला रीवा भेजे गये थे. उक्त नमूनों के अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसके साथ ही उक्त विक्रेता को अमानक बीज का भण्डारण एवं विक्रय करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है.