जबलपुर. शहर के व्यापारी के साथ 20 लाख ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक जबलपुर से आदित्य अग्रवाल निवासी आदर्श नगर नर्मदा रोड ने लिखित शिकायत की थी कि उसकी सन टफ प्राइवेट लिमि नाम से टप. एंड ग्लास की कंपनी का संचालन करता है. कंपनी में मैनेजर की आवश्यकता होने पर मैनेजर पद के इंटरव्यू आयोजित किया था. इंटरव्यू हेतु दयाराम भार्गव नामक व्यक्ति भी आया था. दयाराम ने इंटरव्यू के दौरान ही कलकत्ता की एक कम्पनी जी के इंटरनेशनल मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बताया और कंपनी के मालिक के संबंध में जानकारी व मोबाईल नम्बर दिया था.
दयाराम भार्गव ने अपने मोबाईल फोन से गौतम डे से कम्पनी व व्यवसाय तथा उसके संबंध में चर्चा कर मोबाईल नम्बर दे दिया तब गौतम डे ने फोन कर व्यवसाय के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और धीरे धीरे हमारी व्यवसाय से संबंधित बातें होने लगी. गौतम डे ने उसके साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की और अपनी कंपनी का कैटलॉग उसके व्हाट्सएप पर भेजा. गौतम डे से दौरान मोबाइल पर चर्चा के जबलपुर में मीटिंग कर साथ व्यवसाय हेतु दस्तावेजी अनुबंध करने कहा गया किंतु गौतम डे द्वारा अधिक व्यस्तता जाहिर कर सिर्फ मोबाइल में ही चर्चा की जाती रही.
उसने अपनी कम्पनी जी के इंटरनेशनल के कागज भी वाट्सएप के माध्यम से दिखाए थे. जिन पर भरोसा कर ग्लास वाशिंग मशीन का मौखिक अनुरोध 30 लाख 97 हजार 500 रुपये का किया . जिसकी पहली किस्त उसके द्वारा गौतम डे को 13 लाख 44 हजार रुपये अपनी कम्पनी के बैंक खाता से आर.टी.जी. एस के माध्यम से दिये. इसके अलावा 6 लाख रुपये गौतम डे के खाता में आर.टी.जी.एस के माध्यम से दिया थे.
इस प्रकार उसके द्वारा गौतम डे को कुल 19 लाख 44 हजार रुपये व्यापार व्यवसाय हेतु दिया गया, किंतु गौतम डे द्वारा ग्लास वॉशिंग मशीन जबलपुर नहीं भेजी गयी न ही रुपये वापस किये गये है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी गौतम डे उम्र 59 वर्ष निवासी क्लब टाउन गार्डन को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लाया गया है. आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गयां.