मैहर, देशबन्धु. लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने मैहर जिले में चार दिन के अंदर तीन बड़ी कार्रवाही की हैं. 17 दिसंबर को मैहर में राजस्व निरीक्षक, ताला में विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकडऩे के बाद 20 दिसंबर शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मैहर लालजी ताम्रकार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त टीम ने बताया कि नगर पालिका के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा अपने लंबित बिलों के भुगतान के लिए कई महीनों से प्रयास कर रहे थे. कई दफा वह सीएमओ ताम्रकार से भी मिले, लेकिन उनके बिलों का भुगतान नहीं किया गया. लंबित बिलों के भुगतान के लिए 30 हजार रुपए कमीशन की मांग की जा रही थी. शिवेन्द्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा में दर्ज कराई.
लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने सत्यापन कराया तो आरोपी ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे, जबकि 10 हजार रुपए पूर्व में सीएमओ ले चुके थे. रिश्वत के लिए सीएमओ ने मैहर स्थित अपने आवास पर शिवेन्द्र को बुलाया था. जब वह 20 हजार रुपए देने गए तो लोकायुक्त टीम ने लालजी ताम्रकार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया. यह कार्रवाही निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में की गई है.
मैहर पहुंचे प्रभारी एसपी
सीएमओ लालजी ताम्रकार पर कार्रवाही के कुछ देर बाद लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी एसपी प्रवीण सिंह परिहार मैहर पहुंचे. उन्होंने यहां एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल से मुलाकात की और फिर चले गए. सीएमओ से तीन दिन पहले मैहर जिले में ही ताला में पदस्थ जेई राकेश पटेल और मैहर तहसील के राजस्व निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह व पटवारी अरुण सिंह पर कार्रवाही हो चुकी है.