एडिलेड, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गुलाबी गेंद से ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
बुमराह, जो शुक्रवार को 31 साल के हो रहे हैं, ने पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट में 8 विकेट लिए थे, जिसमें एक पारी में लिए गए घातक पांच विकेट भी शामिल थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
ट्रेविस हेड ने कहा, “बुमराह स्टंप्स पर अटैक करना पसंद करते हैं। वह शॉर्ट गेंदों का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं देते। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप अपने पैरों की मूवमेंट को लेकर सतर्क रहें और ध्यान दें कि वह कहां से आपको आउट कर सकते हैं तो बेहतर होगा। मैं इस पर फोकस करता हूं और बाकी चीजों पर प्रतिक्रिया देता हूं। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ एक और गेंदबाज हैं और वही पुरानी गुलाबी गेंद ही मुझे फेंक रहे होंगे। इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं।”
भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि वह एडिलेड में गुलाबी गेंद से स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी देखने के लिए उत्सुक हैं।
बोलैंड को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से मैच से बाहर हैं। बोलैंड करीब 18 महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
बोलैंड ने एडिलेड ओवल में अब तक एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट (3/45) लिए थे।
गावस्कर ने कहा, “बोलैंड को पिच पर उछाल और हरकत करने वाली गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। हमने देखा है कि पिच पर अच्छी-खासी घास है, जिससे उन्हें मदद मिल सकती है। वह ऊंचाई वाले गेंदबाज हैं, ठीक वैसे ही जैसे हेजलवुड हैं। हेजलवुड का न खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह सीरीज शुरू होने से पहले मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज थे। उनकी खासियत यह है कि वह लेंथ से गेंद को उछाल दिला सकते हैं। अगर बोलैंड ऐसा कर पाए, तो वह भी विकेट ले सकते हैं।”
–आईएएनएस
एएस/