नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। महिला सुरक्षा के प्रबल समर्थक अभिनेता अर्जुन बिजलानी का मानना है कि दुनिया में ‘बुराई’ बढ़ने का एकमात्र कारण यह है कि जब अच्छे लोग चुप रहना चुनते हैं।
दूसरों को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने और उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए, अर्जुन ने कहा, “दुनिया में बुराई बढ़ने का एकमात्र कारण यह है कि जब अच्छे लोग चुप रहना चुनते हैं। हममें से प्रत्येक के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने आस-पास देखे जाने वाले सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ डटकर खड़े रहें और जब कोई मामला महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से संबंधित हो तो निश्चित रूप से अपनी आवाज उठाएं।”
उन्होंने कहा, “जब चार हाथ किसी महिला के सम्मान को धूमिल करने के लिए उठते हैं, तो दस हाथों को उसकी रक्षा और संरक्षण के लिए एकजुट होना चाहिए। केवल एकजुट होकर ही एक ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हैं, जहां महिलाएं निडर होकर रह सकें।”
अर्जुन फिलहाल ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ में निक्की शर्मा के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
हाल ही के एक मनोरंजक एक्शन सीक्वेंस में, अर्जुन का किरदार ‘शिव’ निडर होकर गुंडों से लड़ता है, जो शक्ति (निक्की) के साथ छेड़छाड़ करते हैं।
‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम