पन्ना. विगत एक माह से चर्चाओं में रहने वाले बृजपुर में पदस्थ रहें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाईन अटैच कर दिया गया है. ज्ञात हो कि भानू प्रताप सिंह द्वारा विगत दिवस पत्रकारो के साथ अभद्रता की गई थी, तथा समाचार कवरेज करते समय अमानवीय व्यवहार किया था. जिसको लेकर जिले के पत्रकार नाराज चल रहे थें. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर कार्यवाहीं की मांग की गई थी. इसके अलावा एक अन्य घटनाक्रम में शाहनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टिकरिया में क्षेत्रीय पत्रकार सतीश विश्वकर्मा के साथ भी समाचार कवरेज करने के दौरान गाली गलौच करते हुए हाथ की उंगली तोड़ दी गई थी.
जिसको लेंकर जिले भर के पत्रकार आन्दोलन की राह मे आ गयें थे तथा क्रम बद्ध तरीका से लगातार आन्दोलन प्रारंभ कर दिया गया था. जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा सांसद एवं विधायकों सहित वरिष्ट अधिकारीयों के नाम ज्ञापन दिये गये तथा 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारी भानू प्रताप के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाईन अटैच किया गया तथा ज्ञापन में दिये गये बिन्दुओं की जांच अनुविभागीय अधिकारी एस पी सिंह बघेल को सौपी गई है. जिसमें जांच उपरांत आंगे की कार्यवाही भी किये जाने का आश्वासन दिया गया है. उक्त घटना क्रम से जिले के पत्रकारो नें पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद करतें हुए अनावश्यक रूप से पत्रकारो के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालो के खिलाफ इसी प्रकार कार्यवाही करने की उम्मीद जाहिर की है.