बेंगलुरु, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बेंगलुरु पुलिस ने सॉफ्टवेयर पेशेवर आकांक्षा की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला के प्रेमी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अर्पित गुजराल के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और यहां उसके फ्लैट पर रहते थे।
आरोपी गुजराल ने पुलिस को बताया कि उसने अर्पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसने उससे रिश्ता तोड़ लिया था, और वह नहीं चाहता था कि कोई और उसे हासिल करे।
आरोपी 6 जून को आकांक्षा से आखिरी बार मिलने के बहाने बेंगलुरु आया था, और उसके फ्लैट पर तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
गुजराल ने पुलिस से बचने के लिए सावधानीपूर्वक हत्या की योजना बनाई थी। बेंगलुरु आते समय उसने अपना मोबाइल नई दिल्ली में छोड़ दिया था और घर से कपड़े और नकदी लेकर आया था।
हत्या से पहले आरोपीआंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा गया और वहां से फिर बेंगलुरु आ गया। आरोपी अपना चेहरा छुपाते हुए अपार्टमेंट तक दाखिल हुआ और हत्या कर फरार हो गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब आकांक्षा के एक दोस्त ने फ्लैट का दौरा किया। उसने तुुुुरंत पुलिस को इसकी सूूूचना दी।
किसी से मदद न मिलने पर आरोपी असम चला गया, जहां उसने पैसे कमाने के लिए दिहाड़ी मजदूर और सब्जी विक्रेता का काम किया।
फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी