बेंगलुरू, 31 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोविड के 143 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य का कुल केसलोड बढ़कर 288 हो गया।
डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 2.23 प्रतिशत और 2.89 प्रतिशत रही।
राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,037 हो गए हैं, जबकि साप्ताहिक मृत्यु दर 0.21 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बेंगलुरु में, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 487 हो गई है।
राज्य की राजधानी के बाद, दूसरे नंबर पर शिवमोग्गा जिले में 46 कोविड के मामले हैं। इसके बाद बल्लारी (18) चिक्कमगलुरु (13) और मैसूरु (11) है।
केवल सात जिलों में पिछले 24 घंट के दौरान कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया।
नए कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का कारण बन रहा है। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी