बेंगलुरु, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर महिला कार्यकर्ता वृंदा अडिगे ने कहा कि भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में बेंगलुरु और कर्नाटक हमेशा से ही अपनी सुरक्षा के लिए जाना जाता है। लेकिन, बेंगलुरु में जो भयावह घटना सामने आई उसे देखकर यकीनन कह सकते हैं कि हम उतने सुरक्षित नहीं हैं जितना हम सोचते थे। यह चौंकाने वाली बात है कि सुबह की सैर के दौरान एक महिला के साथ ऐसा हुआ।
उऩ्होंने कहा कि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है वह दिखाता है कि बदमाश काफी समय से महिला का पीछा करता रहा है। जैसे ही महिला वहां पहुंचती है वह कूदता है। यह घटनी उस ओर भी इशारा करती है कि यह बदमाश इस तरह की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दे चुका होगा। चूंकि, किसी ने इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई, या फिर किसी ने रिपोर्ट दर्ज भी करवाई तो उस पर कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि ऐसे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
बता दें कि जिस महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई वह मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली है। वह रोजाना की तरह सुबह सैर के लिए निकली थी। वह एक जगह खड़ी होकर अपनी दोस्तों का इंतजार कर रही थी तभी पीछे से आए एक शख्स ने उसके साथ बदसलूकी की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डीसीपी बैंगलुरू साउथ, लोकेश जगलासर ने बताया कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं। इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जिन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, वहां पहले से ही उचित कार्रवाई की जा रही है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एसकेपी