भोपाल, 6 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश महोत्सव कर्नाटक के बेंगलूरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य आश्रम में होने जा रहा है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक देखने को मिलेगी।
बताया गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में नौ से 12 जनवरी तक होने वाले महोत्सव में मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में दुनियाभर से आने वाले “आर्ट ऑफ लिविंग” के अतिथियों को राज्य की परंपराओं, कला, संगीत, और खूबसूरत पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है।
बताया गया है कि महोत्सव में प्रदेश की लोककला, पारंपरिक व्यंजन, संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राज्य में आगामी समय में होने वाली ग्लोबल समिट के बारे में बताया जाएगा, साथ ही निवेश के लिए अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम न केवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी मददगार होगा।
बताया गया है कि यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से होने जा रहा है। पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से जोड़ने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, खजुराहो के मंदिर समूह, ओरछा के इतिहास, पचमढ़ी की पहाड़ियां और सांची के स्तूप जैसी धरोहरों के बारे में आगंतुकों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार देश और दुनिया के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव कई स्थानों का प्रवास कर चुके है। आगामी फरवरी माह में ग्लोबल समिट हो रही है। इसमें भी निवेशक आएं इसके प्रयास जारी है।
–आईएएनएस
एसएनपी/सीीबीटी